शिवसेना उद्धव ठाकरे के नेता आदित्य ठाकरे ने बुधवार को पटना जाकर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की। राबड़ी देवी के आवास पर दोनों की काफी देर तक गुफ्तगू हुई। उसके बाद दोनों मीडिया के सामने आए तो बीजेपी पर हमलावर होते दिखे। उनका कहना था कि मौजूदा हालात लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा हैं। हम देश को बचाने के लिए कुछ भी करेंगे।
एक दिवसीय बिहार दौरे पर आए आदित्य ठाकरे ने तेजस्वी के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात की। इस बैठक की व्यवस्था तेजस्वी ने ही की थी। जानकारी के मुताबिक सीएम से मुलाकात करना ठाकरे के प्लान का हिस्सा नहीं था। लेकिन आदित्य ठाकरे और तेजस्वी यादव एक ही कार में बैठकर सीएम नीतीश कुमार से मिलने गए।
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि आज अलग-अलग विषयों पर चर्चा हुई है। देश में जो भी युवा महंगाई, रोजगार और संविधान के लिए काम करना चाहता हैं अगर वे आपस में बातचीत करते रहें तो देश में कुछ अच्छा कर सकेंगे।
BJP नेता निखिल आनंद ने अपने ट्वीट में लिखा कि जिस तरह से सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हुई थी, उस दौरान आदित्य ठाकरे, संजय राउत और उद्धव ठाकरे ने जिस तरह का बर्ताव किया था, उसे हम नहीं भूल सकते। तेजस्वी को बिहार विरोधी मानसिकता वाले और एसएसआर मौत के संदिग्ध संदिग्ध चरित्र वाले लोगों से मिलने का बहिष्कार करना चाहिए।