नई दिल्ली: महाराष्ट्र समेेत कई राज्यों में चुनाव अपने चरम पर है ऐसे में सभी राजनैतिक दल अपने स्तर बयानबाजी शुरू कर दिए हैं इसी बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने पार्टी बैठक में कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला कुछ भी आए, लेकिन जिस तरह से अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला केंद्र सरकार के किया उसी हिम्मत से राम मंदिर का निर्माण भी शुरू करवाए। उन्होंने कहा कि कोर्ट में राम मंदिर को लेकर रोज सुनवाई हो रही है और फैसला कभी भी आ सकता है।
उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि राम मंदिर का निर्माण तत्काल किया जाना चाहिए और इस सारी प्रक्रिया में कोर्ट से विलंब हो रहा है तो विशेष कानून भी पास किया जा सकता है।
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ऐन पहले शिवसेना की ओर से राम मंदिर का मुद्दा उठाने के गहरे मायने निकाले जा रहे हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बेस्ट भवन में मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हमने राम मंदिर के लिए विशेष कानून लाने की मांग की है। हमें और इंतजार नहीं करना चाहिए, क्योंकि कोर्ट से इसमें विलंब हो रहा है इसलिए तत्काल विशेष कानून पास होना चाहिए।’
बाल ठाकरे ने ली थी बाबरी मस्जिद तोड़ने की जिम्मेदारी
उद्धव ने कहा कि दिवंगत बाला साहब ने भी कहा था कि राम मंदिर की पहली ईंट अगर शिवसैनिक रखते हैं, तो यह बड़ी बात होगी। बाबरी मस्जिद तोड़ने की जिम्मेदारी बाला साहब ने कई बार सार्वजनिक रूप से ली थी। अब केंद्र की भाजपा सरकार भी राम मंदिर निर्माण पर फैसला ले।
एक साल में दो बार अयोध्या का दौरा कर चुके हैं उद्धव
नवंबर 2018 में उद्धव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या का दौरा किया था। इसके बाद वे जून 2019 में भी पार्टी के 18 सांसदों के साथ अयोध्या गए थे। वहां उन्होंने जल्द राम मंदिर निर्माण की बात कही थी।