नई दिल्ली: पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह रात में जब कुत्तों को खाना खिलाने के बाद घर लौट रहे थे तो अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडों से उनपर हमला कर दिया। इस पिटाई में पीड़ित परिवार को काफी चोटें आई हैं और परिवार के एक पुरुष सदस्य का बायां हाथ भी टूट गया। जिसके बाद घर में घुसकर उन्होंने जान बचाई।
पीड़ित परिवार की ओर से छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज हो गई है। इस मामले को लेकर जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शहला राशिद ने प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने इसे हेट अटैक बताते हुए ट्वीट कर लिखा, “कभी, वे (हिंदुत्ववादी संगठन) गायों की रक्षा करने के लिए भीड़ बनते हैं और “पशु प्रेमियों” के सौम्य मुखौटे के पीछे छिप जाते हैं। और कभी, वे भीड़ बनकर पशु प्रेमियों पर ही हमला कर देते हैं। दोनों मामलों में, निशाने पर अल्पसंख्यक (दलित, मुस्लिम, कश्मीरी) हैं। अजीब संयोग है”!!
इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में साफ़ तौर पर खास समुदाय के लिए नफ़रत को देखा और सुना जा सकता है। वीडियो में भीड़ को यह कहते भी सुना जा सकता है, “कश्मीरियों ने कश्मीरी पंडितों को बाहर निकाल दिया, अब हम उनको बाहर निकालेंगे। हम आज कश्मीरी आतंकियों को मार देंगे”।