नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रविवार को कहा कि धर्म के नाम पर किसी की हत्या हिंदू धर्म और भगवान राम का अपमान है। पुणे में आयोजित ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस कार्यक्रम में बोलते हुए शशि थरूर ने इस बात को दोहराया। शशि थरूर समावेशी भारत का मतलब क्या है और धर्म के नाम पर हिंसा को लेकर बोल रहे थे। शशि थरूर ने कहा कि तबरेज अंसारी को बुरी तरह से मारा गया। उससे जबरदस्ती जय श्रीराम का नारा लगाने को कहा जा रहा था। यह हिंदू धर्म और भगवान राम का अपमान हैं कि उनके नाम पर किसी की हत्या की जाती है।
एक चुनाव नतीजों ने हत्या की ताकत दे दी
उन्होंने सवाल किया कि पहलू खान के पास तो डेरी फार्मिंग के लिए गाय ले जाने का लाइसेंस भी था फिर भी उसकी हत्या कर दी गई। थरूर ने आगे कहा कि आखिर एक चुनाव के नतीजों ने लोगों को ऐसी ताकत कैसे दे दी कि वे कुछ भी कर सकें और किसी को भी मार सकें।
उन्होंने इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया और कहा, ‘क्या यही हमारा भारत है? क्या हिंदू धर्म यही कहता है? मैं भी हिंदू हूं लेकिन ऐसा नहीं। यही नहीं लोगों को मारते हुए वे जय श्रीराम बोलने के लिए भी कहते हैं। यह हिंदू धर्म का अपमान है। यह भगवान राम का अपमान है कि लोगों को उनके नाम पर मारा जा रहा है।’
‘बीजेपी-आररएस नहीं समझ पाए’
थरूर ने कहा, ‘मैं राम की पूजा कर सकता हूं, मैं हनुमान चालीसा पढ़ता हूं, इसलिए मैं हिंदू हूं.. लेकिन अचानक अगर कोई कहे मैं इनमें से कुछ नहीं करता और इसके बावजूद मैं हिंदू हूं, तब वो दोनों सही हैं और इसे बीजेपी तथा संघ परिवार समझ नहीं पाए है।’
‘सहिष्णुता’ से भी आगे ‘स्वीकार्यता’
इसके साथ ही थरूर ने कहा कि ‘सहिष्णुता’ से भी आगे ‘स्वीकार्यता’ है। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व कोई कठोर तरीका नहीं बताता है।उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत में राजनीति का ध्रुवीकरण सत्ताधारी दल के कृत्यों की वजह से हो रहा है।