नई दिल्ली: महाराष्ट्र में शनिवार रात को शुरू हुए नए सियासी ड्रामे का रूप शाम होते-होते बदल गया है। अनाचक हुए उलटफेर की स्थिति को संभालते हुए शरद पवार ने अपनी ताकत महाराष्ट्र की राजनीति में दिखा दी है। मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के साथ बैठक में कुल 49 विधायक मौजूद हैं। अजित पवार सहित एनसीपी के 4 विधायक अभी तक बैठक के लिए नहीं आए हैं। उनके जल्द ही बैठक में आने की उम्मीद है। सभी विधायकों को मुंबई के एक होटल में रखा जाएगा।
शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की SC में अपील: कल हो फ्लोर टेस्टसुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में 154 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। तीनों पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि अदालत जल्द से जल्द और संभव हो तो रविवार को ही विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाकर फ्लोर टेस्ट का निर्देश दे। इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि बहुमत उद्धव ठाकरे के पास है या देवेंद्र फडणवीस के पास।
इस अर्जी में मांग की गई कि अदालत कर्नाटक मामले की तरह महाराष्ट्र के राज्यपाल से देवेंद्र फडणवीस को निमंत्रण देने और राज्यपाल को दिए गए समर्थन पत्र समेत सारा रिकॉर्ड अदालत के सामने रखाया जाए। तीनों पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि महाराष्ट्र विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति की जाए और तुरंत फ्लोर टेस्ट कराया जाए। साथ ही इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाए। तीनों दलों ने यह भी कहा कि फ्लोर टेस्ट डिवीजन ऑफ वोट के जरिए हो, न कि ध्वनिमत से।