पटना। राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने पार्टी की छात्र विंग के सरंक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है। यादव ने ट्वीट कर बताया है कि वो छात्र राष्ट्रीय जनता दल के सरंक्षक पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होने लिखा, नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं। कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे। तेज प्रताप ने दो लोकसभा सीटों पर राजद से अपनी पसंद के उम्मीदवारों को टिकट देने की बात भी कही है।
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने गुरुवार सुबह शिवहर और जहानाबाद लोकसभा सीट राजद के कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान करने की भी बात कही है। तेज प्रताप ने कहा कि शिवहर और जहानाबाद की जनता की सहमति से उम्मीदवार उतारे जा रहे हैं। वे लालू प्रसाद यादव से भी इस मुद्दे पर बात करेंगे।
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने गुरुवार सुबह शिवहर और जहानाबाद लोकसभा सीट राजद के कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान करने की भी बात कही है। तेज प्रताप ने कहा कि शिवहर और जहानाबाद की जनता की सहमति से उम्मीदवार उतारे जा रहे हैं। वे लालू प्रसाद यादव से भी इस मुद्दे पर बात करेंगे।
बता दें कि अटकलें थी कि तेज प्रताप यादव नई पार्टी बना सकते हैं। हालांकि उन्होने इसे सिरे से खारिज कर दिया। लालू प्रसाद यादव के परिवार के लोग अभी इस पूरे घटनाक्रम पर कुछ नहीं बोल रहे हैं।
लालू यादव का परिवार में लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद अत्यधिक तनातनी का माहौल है। तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव में एक दूसरे के विचार मिलन नहीं खाते जिस खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ रहा है। हाल ही में तेज प्रताप यादव का उनके पत्नि एश्वर्या के साथ तलाक हुआ है तब से तेज प्रताप यादव सियासत में न के बराबर सक्रिय हैं ।