नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ना तो किसी कार्यक्रम में नजर आ रहे हैं और न ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। लेकिन अब उनकी गैरमौजूदगी के बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने मोर्चा संभाला हुआ है। शुक्रवार को तेज प्रताप में मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा था तो शनिवार को वो अपने पिता लालू यादव को देखने के लिए रांची के रिम्स हॉस्पिटल पहुंचे।
बता दें कि लालू यादव का रिम्स में इलाज चल रहा है, पिछके पखवाड़े से वो वहां पर भर्ती हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो तेज प्रताप के साथ तेजस्वी यादव भी पहुंचने वाले थे लकिन उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया था। तेज प्रताप ने शुक्रवार को चमकी बुखार को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साथा था। तेज प्रताप ने कहा कि नीतीश कुमार चमकी बुखार से बच्चों की मौत को रोकने में पूरी तरह से असफल रहे हैं।
जिस तरह नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है उसको लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। तेजस्वी यादव को लेकर बस यही चर्चा है कि आखिर वो कहां हैं। इस बीच बिहार के मुजफ्फरपुर में ‘लापता’ तेजस्वी यादव के पोस्टर भी लग गए हैं। इस पोस्टर में तेजस्वी यादव को ढूंढ के लाने वालों को इनाम देने का भी ऐलान किया गया है। तेजस्वी यादव को ढूंढ़ के लाने वाले को 5100 रुपये का नकद इनाम। साथ ही लिखा है कि 2019 लोकसभा के परिणाम के बाद से लापता हैं।
आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा से जब पूछा गया कि बिहार में इंसेफेलाइटिस बुखार के कहर के बीच उनके नेता तेजस्वी यादव कहां हैं और उन्होंने चुप्पी क्यों साध रखी है तो मनोज झा ने कहा, ‘हमारे नेता तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। वर्तमान में वह दिल्ली में हैं।’