नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के बीच बातचीत का दौर लगातार जारी है। राज्य में जारी सियासी घमासान के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि ये मुलाकात महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दे को लेकर हो सकती है। लेकिन इसे सरकार गठन की कवायद से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पीएम मोदी ने शरद पवार की तारीफ की थी, जिसके बाद से ये कयास लगाए जाने थे कि क्या सरकार बनाने को लेकर बीजेपी एनसीपी की तरफ तो नहीं देख रही है। हालांकि, एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने बताया कि शरद पवार संसद में पीएम मोदी से किसानों के मुद्दे को लेकर मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि हम किसानों के लिए राहत की मांग करेंगे।
कल सरकार गठन को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी: राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत ने बुधवार कोकहा, ”गुरुवार तक सरकार गठन को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी। दिसंबर महीने में राज्य में नई सरकार का गठन हो जाएगा। उन्होंने एक बार फिर से भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में सबसे बड़ी पार्टी भाजपा स्थिर सरकार नहीं दे पा रही है। इसलिए अन्य दलों पर यह जिम्मेदारी आ जाती है कि वे राज्य में एक स्थिर सरकार दे।”
शरद पवार और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा- अगर पीएम से कोई नेता मिलता है, तो क्या खिचड़ी ही पकती है? कल अगर उद्धव ठाकरे मोदी से किसानों के मुद्दे पर मिलते हैं तो क्या खिचड़ी पकती है? शरद पवार कृषि क्षेत्र के जानकार व्यक्ति हैं, हमने 2 दिन पहले उनसे आग्रह किया था कि वह राज्य में किसानों की समस्याओं को पीएम मोदी के समक्ष रखें।