बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आने वाली फिल्म पठान को लेकर विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है। फिल्म के गाने “बेशर्म रंग” में दीपिका पादुकोन को कपड़ों के रंग को लेकर कुछ लोग विवाद खड़ा कर रहे हैं।
इसी कड़ी में अब भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भी शामिल हो गई हैं। उन्होंने कहा है कि हम भगवा की बेइज्ज़ती बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस रंग की बेइज्ज़ती करने वालों को मुंह तोड़ जवाब नहीं बल्कि मुंह तोड़कर हाथ में देने की हिम्मत रखते हैं।
उन्होंने कहा है कि ‘मैं जनता से अपील करती हूं कि ऐसे हीरो-हीरोइन को जिसने भगवा को बेशर्म कहा उनको जवाब दो। इनके पेट पर लात मारो। इनकी कोई फिल्म मत देखो। जैसे ही इनके पेट पर लात पड़ेगी ये यहां से भाग जाएंगे।
मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि मैं हिंदुओं से अपील करती हूं कि आप इस फिल्म को न देखें। अगर आप हिंदू हैं और अपने धर्म, अपने खून की इज्जत करते हैं तो इस फिल्म को न देखें। इसके अलावा, अगर आपके शरीर में हिंदू खून है, तो आप इस फिल्म को नहीं देखेंगे और इसे जारी नहीं रहने देंगे।
मध्यप्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया और भगवा बिकिनी विवाद की शुरुआत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि अभिनेत्री दीपिका के इस गाने में पहने गए कपड़े बेहद आपत्तिजनक हैं और इस गाने को गंदी मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि दीपिका पादुकोण JNU के टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक हैं।
पठान मूवी के विरोध में जबलपुर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जबलपुर के पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया।
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने फिल्म का विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। स्वरा भास्कर ने लिखा कि मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी नेताओं से, अभिनेत्रियों के कपड़ों को देखने की फुरसत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी कर लेंगे। शाहरूख ने एक कार्यक्रम में कहा कि दुनिया कुछ भी कर ले, मैं और आप लोग और जितने भी सकारात्मक लोग हैं जिंदा रहेंगे।