मुंबई: कोरोना वायरस महामारी के दौरान सुपर स्टार शाहरुख खान लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। अब, उनका मीर फाउंडेशन उस बच्चे की मदद को सामने आया है, जिसका अपनी मृत मां का उठाने की कोशिश करने का वीडियो सामने आया था।
दरअसल, यह दिल दहलाने वाला वीडियो बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर एक मजूदर के बच्चे का था।
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने 1 हफ्ते को सील किए बॉर्डर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जाने की सिर्फ इन्हें छूट
शाहरुख खान और मीर फाउंडेशन ने बच्चे की मदद की पेशकश की है। मीर फाउंडेशन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मीर फाउंडेशन उन सभी लोगों का शुक्रगुजार है जिन्होंने हमें इस बच्चे तक पहुंचने में मदद की जो अपनी मृत मां को उठाने की कोशिश कर रहा था।
इस वीडियो ने सभी का दिल दहला दिया था। अब हम इस बच्चे को सपॉर्ट कर रहे हैं और फिलहाल इस बच्चे की देखभाल उसके दादा कर रहे हैं।’
शाहरुख खान ने मीर फाउंडेशन के ट्वीट को रिट्वीट को करते हुए लिखा, ‘आप सभी का शुक्रिया जिन्होंने हमें इस बच्चे तक पहुंचाने में मदद की। हम सभी प्रार्थना करते हैं कि ये बच्चा अपना मां को खोने के बाद जीवन जीने की ताकत ढूंढ लेगा।
शाहरुख़ खान ने कहा ‘मैं समझ सकता हूं कि अपने माता-पिता को खोने की फीलिंग कैसी होती है।’ हमारा प्यार और समर्थन तुम्हारे लिए है बेटा।
ये भी पढ़ें: वाजिद की मां को भी कोरोना, अस्पताल में मरीज से हुआ संक्रमण
कोरोना के खिलाफ जंग में शाहरुख खान बराबर अपना योगदान कर रहे हैं, पिछले महीने शाहरुख खान और गौरी खान ने अपने खार के चार मंजिला ऑफिस को बीएमसी को दिया था।
ताकि उसको आइसोलेशन सेंटर बनाया जा सके। इसके अलावा शाहरुख खान ने अपनी कंपनियों के साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ जंग में बड़ा योगदान दिया था।