अभिनेता शाहिद कपूर ने फिल्म ‘कबीर सिंह’ से अपने करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग की है। रिलीज वाले दिन ही फिल्म ने 20 करोड़ रुपये का व्यापार कर लिया है। निर्माताओं के अनुसार, तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की हिंदी रीमेक ‘कबीर सिंह’ ने शुक्रवार को ओपनिंग वाले दिन ही 20.21 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म ने अपनी जगह भारत की उन फिल्मों की सूची में बना ली है, जिन्होंने इस साल में शुरुआत में ही अच्छी कमाई कर ली है।
दरअसल, ‘कबीर सिंह’ के प्रमोशन के लिए शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी जूम के शो ‘बॉय इन्वाइट ओनली’ में आए थे, जिसमें उन्होंने फिल्म ‘शानदार’ को लेकर अपने विचार रखें. शाहिद के करियर की फिल्मों के बारे में बात करते हुए कियारा आडवाणी ने कहा, ‘मैं उनकी फिल्म शानदार की फैन नहीं हूं.’
शाहिद कपूर ने कियारा की बात पर हामी भरते हुए कहा, ‘अगर मुझसे हो पाता तो मैं ‘शानदार’ को अपने करियर से मिटा देता. मेरी पीढ़ी का कोई भी कलाकार यह दावा नहीं कर सकता कि एक खराब फिल्म ने इस वजह से अच्छा प्रदर्शन किया, क्योंकि वे उसमें थे. मुझे लगता है कि मेरे प्रशंसक काफी वफादार हैं और अपने जिंदगी के हर दिन मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं. मैंने कुछ बेहद ही घटिया किस्म की फिल्में की हैं.’
सलमान ने पूल में लगाया बैक फ्लिप
सुपरस्टार सलमान खान ने पूल में बैक फ्लिप के साथ छलांग लगाकर फिर से इस बात को साबित कर दिया कि 53 साल की उम्र में भी वह काफी फिट हैं। सलमान ने अपने ट्विटर अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक नीले रंग के शॉर्ट्स के साथ मैंचिंग टी शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। इसमें पहले वह एक पत्थर के एक टीले पर चढ़ते दिखाई दे रहे हैं और इसके बाद वह बेहद ही शानदार तरीके से स्विमिंग पूल पर बैक फ्लिप लगाते नजर आ रहे हैं।
वायकॉम 18 स्टूडियो के मुख्य परिचालन अधिकारी अजीत अंधेरे ने एक बयान में कहा, “यहां मौजूद हर सिनेमा प्रेमी के लिए अवश्य ही देखी जानी चाहिए फिल्मों की सूची ‘फॉरेस्ट गम्प’ का उल्लेख किए बिना पूरा नहीं होता है। भारतीय दर्शकों के लिए इस क्लासिक फिल्म का रूपांतरण कर पाना हम में से कई लोगों का सपना रहा है जिसे हम काफी लंबे समय से देखते आ रहे हैं।”