हाल ही में कश्मीर के पहले आईएएस टॉपर रह चुके शाह फैसल ने कश्मीर में कथित हत्याओं और इन मामलों में केंद्र की ओर से गंभीर प्रयास नहीं करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया।
आपको बता दें कि शाह फैसल के इस्तीफे दिए जाने की खबर के बाद अब शिव राजनीतिक घमासान मचा हुआ है खबर सामने आ रही है कि शाह फैसल अपनी नौकरी से इस्तीफा देने के बाद अब राजनीति में कदम रख सकते हैं इस घड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर सिर्फ 3 बार ट्वीट कर कहा है कि “अफसोस, लेकिन मैं आईएएस अधिकारी (अब इस्तीफा दे चुके) शाह फैसल को सलाम करता हूं। उनके बयान का हर शब्द सच है और भाजपा सरकार पर कलंक है। दुनिया उनके आक्रोश, पीड़ा और चुनौती को याद रखेगी।”
इसके बाद अपने अगले ट्वीट में पी चिदंबरम ने लिखा है कि “ज्यादा समय पहले की बात नहीं है जब प्रसिद्ध पुलिस अधिकारी श्री रिबेरो ने इसी तरह की बात कही थी, लेकिन सत्ता में बैठे लोगों के मुंह से आश्वासन का एक शब्द भी नहीं निकला। हमारे साथी नागरिकों के इस तरह के बयानों से हमें अपना सिर शर्म और पछतावे में झुका लेना चाहिए।”

आपको बता दें कि पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने फेसबुक पर सिविल सेवा अधिकारी पद से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए एक संक्षिप्त बयान में लिखा कि उनका इस्तीफा, ‘‘हिं!दूवादी ताकतों द्वारा करीब 20 करोड़ भारतीय मु!स्लिमों के हाशिये पर जाने की वजह से उनके दोयम दर्जे का हो जाने, जम्मू कश्मीर राज्य की विशेष पहचान पर कपटपूर्ण ह!मलों तथा भारत में अ!ति-रा!ष्ट्रवाद के नाम पर अस!हिष्णुता एवं नफ!रत की बढ़ती संस्कृति के विरुद्ध है।’’

शाह फैसल ने केंद्र सरकार पर ह!मला बोलते हुए आरोप लगाया कि आरबीआई, सीबीआई और एनआईए जैसी सरकारी संस्थाओं को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिससे इस देश की संवैधानिक इमारत ढह सकती है और इसे रोकना होगा।