बॉलीवुड में कई फिल्में कर चुके पाकिस्तानी एक्टर अली फजल पर पाकिस्तान की ही सिंगर व एक्ट्रेस मीशा शफी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। गायिका ने ये आरोप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखकर लगाया है। गायिका ने ट्वीट किया, ‘मैं यह इसलिए शेयर कर रही हूं क्योंकि मेरा मानना है कि यौन उत्पीड़न के अपने अनुभव को साझा करके मैं चुप्पी की संस्कृति को तोड़ सकती हूं, जो हमारे समाज में बसी हुई है। इस पर बोलना इतना आसान नहीं है, लेकिन चुप रहना भी मुश्किल है. मेरा अंतरात्मा अब और इसकी इजाजत नहीं देगी. #MeToo”
वहीँ पाकिस्तानी गायक-एक्टर मीशा शफी द्वारा एक्टर अली जफर पर सेक्सुअल हर्रास्मेंट का आरोप लगाए जाने के बाद अब अली ने मीशा को लीगल नोटिस भेज दिया है। अली के इस मानहानि के नोटिस में मीशा से कहा गया है कि या तो वह बेशर्त अली से माफी मांगे या उनकी इमेज खराब करने के लिए 10 करोड़ रुपए का हर्जाना भरें।
खबरों के मुताबिक यदि मीशा अली से माफी नहीं मांगती हैं तो ऐसे में अली उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की तैयारी में बैठे हैं। यह मुकदमा मीशा पर यौन शोषण के झूठे आरोपों के लिए किया जाएगा।
आपको बता दें कि पाकिस्तानी सिंगर मीशा शफी ने अली जफर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है कि उन्होंने उनका कई बार यौन शोषण किया है। इसपर अली ज़फर ने कहा था की सोशल मीडिया पर किसी पर आरोप लगाने के बजाए कानून का सहारा लेंगे। ‘मिस शफी द्वारा मुझ पर दर्ज कराए गए शोषण के आरोपों को मैं खारिज करता हूँ।
इस पर अली ने ट्विटर पर लिखा है कि ‘मैं #MeToo आंदोलन के प्रति जागरूक हूं और इसका सपोर्ट भी करता हूं। मैं यंग लड़की और लड़के का पिता, एक पत्नी का पति और एक मां का बेटा हूं। बदनामी, मानहानि की सूरत में मैं खुद के लिए, अपने परिवार, सहकर्मी और दोस्तों के लिए बहुत बार खड़ा हुआ हूं। आज भी मैं यही करूंगा ,मेरे पास कुछ छुपाने के लिए नहीं है. चुप्पी कोई विकल्प नहीं है।