नई दिल्ली। ईस्टर के मौके पर श्रीलंका एक के बाद एक धमाकों से दहल उठा है, रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका में कुल 6 धमाके हुए, जिनमें से तीन चर्च में, दो होटल में और एक अन्य जगह पर हुआ, धमाके में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है,श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 129 लोगों के मरने और 300 से अधिक लोगों के घायल होने बात सामने आई है।
बताया जा रहा है कि यह धमाका उस समय हुआ, जब ईस्टर की प्रार्थना के लिए लोग चर्च में एकत्र हुए थे। पुलिस ने बताया कि स्थानीय समयनुसार पहला धमाका सुबह 8:45 पर हुआ, फिलहाल अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
कोलंबो में धमाके की खबर के बाद भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि मैं कोलंबो में भारतीय हाई कमीशनर के लगातार सम्पर्क में हूं। हम स्थिति पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं। धमाके के बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने आपात बैठक बुलाई है।
श्रीलंका ब्लास्ट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहगा कि वह लगातार कोलंबो में मौजूद भारतीय हाई कमिश्नर के संपर्क में हैं और स्थिति पर उनकी पूरी नजर है।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि अभी तक यह पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है कि धमाके में कितने लोग हताहत हुए हैं। जिन चर्चों को निशाना बनाया गया है, उनमें एक राजधानी के उत्तरी हिस्से में है और दूसरा कोलंबो के बाहर नेगोम्बो कस्बे में बताया जा रहा है।
पुलिस ने कहा कि कोलंबो में सेंट एंथनी चर्च, नौगोंबो में सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टिकलोबा में एक चर्च को निशाना बनाया गया है।
भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, ये नंबर हैं +94777903082, +94112422788, +94112422789, +94777902082 या +94772234176 पर कॉल कर सकते हैं।
इससे पहले नमाज पढते हुए लोगों पर न्यूजीलैंड में आतंकी हमला हुआ था जिसमें 49 लोगों की मौत हुई थी।