नई दिल्ली। इनकम टैक्स विभाग ने जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को दिल्ली के मालवीय नगर के खिड़की एक्सटेंशन स्थित प्रॉपर्टी को सीज कर दिया है। इस आवास में गिलानी के दामाद की भी हिस्सेदारी बताई जा रही है।
गिलानी द्वारा 3.62 करोड़ रुपए का बकाया नहीं चुकाने पर आयकर विभाग ने ये कार्रवाई की है। गिलानी का ये घर राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके मालवीय नगर में है। इस संबंध में 29 मार्च को गिलानी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी किया गया था। पुलवामा हमले के बाद सरकार ने हुर्रियत के कई नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली थी।
इसके बाद से ही अलगाववादी नेताओं पर शिकंजा कसा जाने लगा है। एक हफ्ते पहले प्रवर्तन निदेशालय ने भी सैयद अली शाह गिलानी के खिलाफ कार्रवाई की थी। प्रवर्तन निदेशालय ने अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी पर 14.40 लाख रु का जुर्माना लगाया था। गिलानी पर अवैध रूप से 10,000 अमेरिकी डॉलर की विदेशी मुद्रा रखने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने गिलानी पर ये जुर्माना लगाया था।
इस दौरान खबर आई थी कि साल 2017 में जांच एजेंसी ने अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को अवैध रूप से 10 हजार अमेरिकी डॉलर रखने के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। गिलानी के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के पूर्व अध्यक्ष यासिन मलिक पर भी जुर्माना लगाएगा और विदेशी मुद्रा को जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके पहले, खुफिया एजेंसियों द्वारा कई अलगाववादी नेताओं के जम्मू-कश्मीर स्थित आवास पर भी छापेमारी की गई थी। ये छापेमारी टेरर फंडिंग से जुड़े मामले के तहत की गई थी।