कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। इस अवसर पर टीएमसी की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उपस्थित थी।
इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो राज्य में भाजपा का मुकाबला कर सकती है। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष मिश्रा तृणमूल के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी के साथ विधानसभा में आए और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की।
तृणमूल प्रमुख ममता ने बाद में घोषणा की कि मिश्रा पार्टी में शामिल हो गए हैं और उन्हें पार्टी के शिक्षक मंच का प्रभारी बनाया गया है। मिश्रा ने कहा, ‘‘मैं तृणमूल में शामिल हुआ हूं क्योंकि मैं समझता हूं कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में केवल यही पार्टी पश्चिम बंगाल में भाजपा और आरएसएस से लड़ सकती है।’’ उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और वाम मोर्चे की विफलता का फायदा बीजेपी को मिला और लोकसभा चुनाव में उसने सफलता सुनिश्चित की। जानकारी के मुताबिक मिश्रा को पार्टी के शिक्षा मंच का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ में उन्हें पार्टी की कोर कमेटी का सदस्य भी बनाया गया है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव के बाद टीएमसी को भी नुकसान उठाना पड़ा है क्योंकि उसके भी कई नेता, सांसद और पार्षद बीजेपी ज्वाइन कर लिए हैं।