नई दिल्ली: अयोध्या भूमि विवाद मामले में 38वें दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जो समयसीमा तय की गई है, उसके मुताबिक आज मुस्लिम पक्ष को अपनी दलीलें पूरी करनी हैं। इसके बाद हिन्दू पक्ष को इसपर बहस के लिए दो दिन का वक्त दिया जाएगा। सोमवार को शुरू हुई इस सुनवाई से पहले, अयोध्या में 10 दिसंबर तक के लिए धारा 144 लगा दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक, 17 अक्टूबर को इस बहुचर्चित मामले में आखिरी दिन सुनवाई हो सकती है।
मामले में 17 नवंबर तक फैसला सुनाए जाने की उम्मीद
पीठ ने इस मामले में न्यायालय की कार्यवाही पूरी करने की समय सीमा की समीक्षा की थी और इसके लिए 17 अक्टूबर की सीमा तय की है। पीठ के सदस्यों में न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायामूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस ए नजीर भी शामिल हैं। न्यायालय ने अंतिम चरण की दलीलों के लिए कार्यक्रम निर्धारित करते हुए कहा था कि मुस्लिम पक्ष 14 अक्तूबर तक अपनी दलीलें पूरी करेंगे और इसके बाद हिंदू पक्षकारों को अपना प्रत्युत्तर पूरा करने के लिए 16 अक्टूबर तक दो दिन का समय दिया जाएगा। इस मामले में 17 नवंबर तक फैसला सुनाए जाने की उम्मीद है। इसी दिन प्रधान न्यायाधीश गोगोई सेवानिवृत्त हो रहे हैं।