मुंबई:न्यूज के प्रशासन ने 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक मुंबई में धारा 144 लगा दी है. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का जश्न मनाने पर भी रोक रहेगी. रेस्टोरेंट, होटल, बार, पब, रिजॉर्ट और क्लब में 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक कोई पार्टी नहीं होगी।मुंबई में कोरोना के मामलों में अचानक से तेजी आ गई है. बुधवार को यहां कोरोना के 2,510 नए मामले सामने आए।
ये भी देखें:महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाला कालीचरण गिरफ्तार
जबकि, मंगलवार को 1,377 केस आए थे. बुधवार को एक मरीज की मौत भी हुई और 251 मरीज ठीक हुए. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि पॉजिटिविटी रेट खतरनाक तरीके से बढ़ रही है. अभी पॉजिटिविटी रेट 4% है और अगर ये 5% तक जाता है तो दिल्ली की तरह ही यहां भी पाबंदियां लगा दी जाएंगी. लोगों को बढ़ते मामलों को देखना होगा और शादी समारोह में भीड़ बढ़ाने से रोकना होगा।
बुधवार को ही सरकार ने नई कोविड गाइडलाइंस भी जारी कीं।इसके तहत नए साल को लेकर कई तरह की पाबंदियां भी लगा दी गईं हैं. नई गाइडलाइंस के मुताबिक, हॉल या रेस्टोरेंट जैसी बंद जगहों पर 50% और खुली जगहों पर 25% सिटिंग कैपेसिटी को ही अलाउ किया जाएगा. पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि अगर इन नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मुंबई में मामले भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन ज्यादातर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है. मुंबई के डी वार्ड में पिछले एक हफ्ते में 354 मामले सामने आए. इनमें से सिर्फ 14 लोगों को ही एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती किया गया है।