राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ राज्य में नया मुख्यमंत्री की तलाश को लेकर पार्टी में दरारें दिखने लगी हैं। गहलोत खेमे के विधायक सचिन पायलट को सीएम बनाने जाने के लिए तैयार नहीं हैं।
सीएम पद की रेस के लिए सचिन पायलट, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी सहित डोटासरा जैसे कुछ बड़े चेहरे दावेदार हैं। इं सब मे सबसे ज्यादा चर्चा सचिन पायलट और सीपी जोशी की हो रही है। कांग्रेस हाईकमान की पहली पसंद सचिन पायलट हैं लेकिन सीएम अशोक गहलोत की पसंद सीपी जोशी हैं। पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी ने सीएम गहलोत के आवास पर होने वाली विधायक दल की बैठक के लिए दिल्ली से कांग्रेस पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन को भेजा है।
बता दें कि राजस्थान की 200-सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 108 सदस्य हैं। पार्टी को 13 निर्दलीय उम्मीदवारों का भी समर्थन प्राप्त है। ऐसे में गहलोत गुट के ये विधायक अगर अपने रुख पर अड़े रहे तो सचिन पायलट की सीएम बनने कोशिश विफल हो सकती है।
मालूम हो कि विधायक दल की बैठक में विधायकों को यह प्रस्ताव पारित करने को कहा गया था कि आलाकमान नए मुख्यमंत्री का फैसला करेगा। बताया जा रहा है कि हाईकमान ने सचिन पायलट को सीएम पद सौंपने का मन बना लिया है और गहलोत को यह मंजूर नहीं है। उनका कहना है कि हाईकमान ने उनकी राय नहीं ली है।