नई दिल्ली : अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर टीएमसी अध्यक्ष CM पर निशाना साधा है, उत्तर दिनाजपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘दीदी’ को भतीजे को बचाने के लिए भाइयों की जरूरत है.
पहले सुवेन्दु दा को निकाल दिया और अब बिमल दा हैं, दीदी को लगता है कि वो दाऊद, लश्कर-ए-तैयबा और जेएम से वोट हासिल कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें : कोहली लगातार कैच क्यों छोड़ रहे हैं, पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने बताई यह वजह
दीदी पर प्रहार करते हुए चौधरी ने कहा कि ममता के लिए सिर्फ वोट मायने रखता है.
ममता सरकार के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, बताया जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी दीदी से नाराज चल रहे थे.
ये भी पढ़ें : मेडिकल कालेज में प्रस्तावित डेंटल कॉलेज पर आफताब अहमद ने BJP-JJP सरकार को घेरा
जिसके बाद उन्होंने बगावती तेवर अपना लिए थे, शुभेंदु अधिकारी के पद से इस्तीफा देने से ही विपक्ष दीदी पर हावी हो गया है.
इससे पहले अधीर ने आरोप लगाया था कि जीजेएम के नेता बिमल गुरुंग का समर्थन लेकर दीदी ने ‘आत्मघाती राजनीति’ का चयन किया है.
साथ ही आश्चर्य जताया कि दीदी वोट बटोरने के लिए कथित तौर पर कुख्यात अपराधी दाउद इब्राहिम से भी चुनावी तालमेल कर सकती हैं.