सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि कांग्रेस नेता ने स्वतंत्रता सेनानी का अपमान किया है। लिहाजा उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए। पुलिस का कहना है कि शिकायत की विवेचना हो रही है। राहुल गांधी ने दो दिन पहले अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक रैली में सावरकर को अंग्रेजों का गुलाम कहा था।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को अपनी भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान सावरकर पर अंग्रेजों की मदद करने तथा डर की वजह से क्षमा याचना करने का आरोप लगाते हुए उन्हें निशाना बनाना जारी रखा।
बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विनायक दामोदर सावरकर की एक चिट्टी सभी को दिखाई थी। उन्होंने इसे सावरकर का ‘माफीनामा’ बताते हुए उन पर अंग्रेजों के लिए काम करने का आरोप लगाया था। उन्होंने दावा किया था कि अंग्रेजों को यह चिट्ठी लिखकर सावरकर ने कहा था कि सर, मैं आपका नौकर बनकर रहना चाहता हूं। यह काम सावरकर ने डर के कारण किया था और महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और सरदार पटेल ने कभी ऐसा नहीं किया।