सऊदी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक अभिनेत्री को सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद के नाम पर तीन लोगों ने मिलकर 5 करोड़ से ज्यादा का तोहफा भेजा है। इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों में एक भारतीय प्रवासी, एक सऊदी और एक लेबनान का शख्स शामिल है। बताया जा रहा है कि इन तीनों ने सऊदी के दौरे पर आईं टेलीविजन होस्ट और सोशल मीडिया की स्टार हलीमा बोलंद को सऊदी किंग सलमान के नाम पर 5 करोड़ रूपए से ज़्यादा के आलीशान तोहफे दिए।
जब हलीमा को तोहफे दिए गए उस वक्त वह रियाद के एक होटल में ठहरी हुई थीं। तोहफे के साथ एक संदेश भी हलीमा को मिला, जिसमें लिखा था, “हलीमा अब्दुलजलिल बोलंद, दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला है”। उन्होंने तोहफा मिलने के बाद इसका वीडियो बनाया और वीडियो को पोस्ट करते हुए किंग सलमान का शुक्रिया अदा किया। हलीमा को लगा कि यह तोहफे वाकई में किंग सलमान ने उनके लिए भिजवाएं है
क्योंकि जब उन्हें यह तोहफे मिले तो उनके कमरे के बाहर कई सऊदी सरकार के अधिकारी खड़े हुए थे। हलीमा को जो तोहफे मिले हैं, उनमें फूल, गहने, इत्र, अबायस शामिल है, जिसकी कीमत तकरीबन तीन लाख रियाल ($ 800,000 यानी 5 करोड़ रुपए से ज्यादा) बताई जा रही है। लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ तो पता चला कि यह तोहफे किंग सलमान के नाम पर किसी और ने भिजवाए हैं।
जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तोहफा भिजवाने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना को लेकर सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) ने घोषणा करते हुए बताया कि जांच अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं और इतने महंगे तोहफे देने के पीछे जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, सऊदी अधिकारी तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।
Propecia Preparacion Onlinepharmicies What Does Keflex Reaction Look Like cialis levitra direct from india Lasix 100mg Penecillin And Amoxicillin Are Achetez Priligy 30 Mg Entrega Rapida
Purchasing Secure Acticin By Money Order In Internet Propecia Lakemedelsverket viagra online pharmacy Wirkung Von Viagra Verstarken Tipi Di Viagra Quanto Costa Il Cialis Da 10 Mg
Cialis Nessun Effetto buy viagra Cialis Generico India Prednazone Levitra Generico Dove Comprare