फीफा वर्ल्ड कप में मंगलवार 22 नंवबर को खेले गए मुकाबले में सऊदी अरब ने अर्जेंटीना नेशनल फुटबॉल टीम को 2-1 से हराकर फु्टबॉल जगत में सबको हैरान कर दिया। इस मुकाबले में लियोनेल मेसी ने एक गोल करते ही अपने टीम के पूर्व कप्तान डिएगो माराडोना और बतिस्तुता को पीछे छोड़ दिया। फुटबॉल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब सऊदी अरब ने अर्जेंटीना के हराया है।
अर्जेंटीना की ओर से मैच में इकलौता गोल लियोनेल मेसी ने किया। वहीं सऊदी अरब के लिए सालेह अलशेहरी और सलेम अल-दावसारी ने गोल दागे। अर्जेंटीना फिलहाल फीफा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। वहीं सऊदी अरब की टीम 51वें नंबर पर है। ऐसे में यह एक बड़ा उलटफेर माना जाएगा।
पहले हाफ में पिछड़ने के बाद सऊदी अरब ने दूसरे हाफ के शुरुआत में लगातार अटैक किए। 48वें मिनट में यह दबाव काम आ गया। अल बुरेकन के शानदार पास पर सालेह अलशेहरी ने गोल दागा। चंद मिनट बाद सऊदी अरब की खुशी दोगुनी हो गई। 53वें मिनट में सलेम अलडसारी ने हैरतंगेज गोल किया। सऊदी अरब ने साबित कर दिया कि एशियाई क्वालीफाइंग से विश्वकप में जगह बनाना, कोई तुक्का नहीं थी। विश्वकप में पांच बार जगह बनाने के बावजूद सऊदी अरब सिर्फ एक बार अंतिम 16 में पहुंचा है। शायद इस बार इतिहास बदल जाए।