मेरठ: यूपी की क़ानून व्यवस्था किस तरह जर्जर हो चुकी है यह आप अपराध देखकर ही अंदाज़ा लगा सकते है, कही बीजेपी नेताओं की हत्या हो जाती है तो कही उन पर हमले हो रहे हैं, कही हाई कोर्ट से चंद कदम की दूरी पर हत्या हो जाती है तो कही राज्यपाल भवन के पास दरोगा की हत्या की जाती है, यानी जब सरकार के नेता असुरक्षित है तो आम जनता का हाल होगा।

भड़काव बयानों से चर्चा में रहने वाले सरधना के बीजेपी विधायक संगीत सोम को मारने की साजिश के तहत बुधवार रात माल रोड स्थित उनके घर पर फायर झोंके गए.तथा उनके घर के अंदर हैंड ग्रेनेड भी फेंका गया.फायरिंग के दौरान विधायक अपने घर पर ही स्तिथ थे.बताया जा रहा है कि हमलावर स्विफ्ट कार में सवार होकर आये थे. घटना की सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की. बताया जा रहा है बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद कमिश्नर आवास की ओर फायर करते हुए फरार हो गए.
मेरठ के सरधना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक संगीत सोम का एक आवास मेरठ के थाना लाल कुर्ती क्षेत्र के कैंट एरिया में भी है. संगीत सोम बुधवार देर रात 12 बजे के आसपास अपने इस आवास पर पहुंचे. उनके घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही मेन गेट पर फायरिंग की आवाजें आने लगीं. उस समय गेट पर एक सुरक्षाकर्मी मौजूद था. अन्य सुरक्षा कर्मी आवास के अंदर ही थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्विफ्ट कार में सवार एक अज्ञात व्यक्ति ने गेट पर फायरिंग की और एक हैंड ग्रेनेड गेट के अंदर फेंका जो कि विधायक की एस्कॉर्ट गाड़ी के नीचे जाकर गिरा. सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने हैंड ग्रेनेड को निष्क्रिय किया. फॉरेंसिक जांच दल भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गया.
विधायक का कहना है कि दो साल पहले भी विदेशी मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकी मिली थी. पुलिस का कहना है कि गाड़ी में एक व्यक्ति सवार था, जिसने गेट पर फायरिंग की. पुलिस को मौके से 4 खाली खोके भी मिले हैं. खास बात ये भी है कि जिस जगह विधायक का घर है, वो आर्मी का इलाका है और खुद विधायक को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।
