कांग्रेस सेवादल के द्वारा सावरकर पर टिप्पणी करने वाली छापी गई किताब पर विवाद बढ़ गया है। भारतीय जनता पार्टी, सावरकर के परपोते ने इस पर सवाल उठाए और निशाना साधा। अब शिवेसना सांसद संजय राउत ने कहा है कि वीर सावरकर एक महान व्यक्ति थे और एक महान व्यक्ति बने रहेंगे। एक वर्ग उनके खिलाफ बात करता रहता है, यह उनके दिमाग में गंदगी को दिखाता है।
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘यह हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष सावरकर जी के खिलाफ बिल्कुल बेहूदे आरोप हैं। इसी तरह हमने भी सुना है कि राहुल गांधी होमो सेक्शुअल हैं।’
ANI के अनुसार, ‘नाथूराम गोडसे और विनायक सावरकर के बीच शारीरिक संबंध’ होने का दावा करने वाली कांग्रेस सेवादल की पुस्तिका को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, “वीर सावरकर महान व्यक्ति थे, और हमेशा महान रहेंगे। एक वर्ग उनके खिलाफ बातें करता रहता है, चाहे वह कोई भी हो, लेकिन इससे उनके दिमाग में मौजूद गंदगी के बारे में पता चलता है।
राउत ने निमंत्रण स्वीकारा
जमात-ए-इस्लामी हिंद के मुंबई अध्यक्ष ने बताया कि संजय राउत ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। राउत के अलावा बॉम्बे हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस बीजी कोलसे पाटिल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मालूम हो कि शिवसेना ने एनडीए से बाहर होकर कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाई है। इसी बीच शिवसेना ने नागरिकता संसोधन विधेयक का लोकसभा में समर्थन किया था। हालांकि, इसके बाद राज्यसभा में शिवसेना ने यूटर्न लेते हुए वोटिंग के वक्त वॉकआउट कर दिया था।