महाराष्ट्र में सरकार को लेकर शिवसेना-बीजेपी के बीच जारी गतिरोध के बीच गुरुवार को राज्य में नये सियासी संकेत देखने को मिले, जिससे अटकलें तेज हो गई हैं। दरअसल गुरुवार को शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत अचानक एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंच गए। दोनों नेताओं के बीच क्या बातें हुईं, ये तो नहीं पता चला है, लेकिन राज्य के सियासी गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं।
हालांकि एनसीपी नेता से मुलाकात को संजय राउत ने शिष्टाचार भेंट बताया। मुलाकात के बाद राउत ने कहा कि वह पवार को दिवाली की बधाई देने आए थे। हालांकि साथ में ही उन्होंने ये भी जोड़ दिया कि मुलाकात में उन दोनों नेताओं महाराष्ट्र की राजनीति पर भी चर्चा की। राउत के इस बयान के काफी सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। इसके अलावा इसी बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने भी एनसीपी प्रमुख से मुलाकात की है।
इससे पहले आज ही के दिन देर शाम आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। हालांकि मुलाकात के बाद शिवसेना विधायक दल के नवनिर्वाचित नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार गठन को लेकर बीजेपी-शिवसेना की बीच जारी गतिरोध जल्द खत्म हो जाएगा।