मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की ज़िन्दगी पर नज़र मारे तो ये काफी विवादित रही है। संजय दत्त, मशहूर अभिनेता सुनील दत्त और अभिनेत्री नरगिस के बेटे हैं। संजय दत्त की ज़िन्दगी पर फिल्म बन रही है। जिसका टीज़र जारी कर दिया गया है। इस फिल्म का नाम संजू रखा गया है। इस वक़्त ये टीज़र सॉइल मीडिया पर ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है।
एक्टर संजय दत्त की जिंदगी पर बनी साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘संजू’ का टीजर 1.25 सेकंड का है। इस फिल्म में अभिनेता रणबीर कपूर संजय दत्त की भूमिका निभा रहे हैं और इस टीजर के पहले शॉट में रणबीर कपूर को देखकर आप हैरान हो जाएंगे। एक पल के लिए आपको लगेगा कि संजय दत्त सीन में हैं। ये फिल्म राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित की गई है।
लोगों को फिल्म संजू का ट्रेलर काफी शानदार लग रहा है। इस टीज़र में रणबीर कपूर ने संजय दत्त के यंग डेज़ से लेकर उनके पुणे के येरवडा जेल में कैद होने तक की कहानी बताई है l इसी के साथ लोगों में मूवी को देखने की बेकरारी बढ़ती जा रही है। संजय दत्त के ड्रग्स लेने से लेकर ए के 56 राइफल रखने तक की कहानी को खुलकर दिखाया जायगा।
ट्रेलर की शुरूआत पुणे की यरवडा जेल से होती है. जिसमें रणबीर कपूर को जेल से बाहर आते दिखते हैं और कहते हैं अपना लाइफ फुल साप-सीढ़ी का बोर्ड है, कभी अप तो कभी डाउन. बस इसी के साथ संजय दत्त की जिंदगी के सबसे चर्चित पहलुओं की एक झलक देखने को मिलती है।
फिल्म में अनुष्का शर्मा, दीया मिर्ज़ा , सोनम कपूर , परेश रावल , बमन ईरानी और विक्की कौशल भी हैं। इस टीज़र को मुंबई में लॉन्च करने के साथ आईपीएल मैच के दौरान भी दिखाया और वो भी करीब 80 चैनलों पर। फिल्म का पोस्टर जारी करने के साथ रिलीज़ डेट भी घोषित कर दी गई है जो 29 जून है।