आम आदमी पार्टी से आगे निकली समाजवादी पार्टी
सपा सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली मुफ्त : अखिलेश
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को नए साल की पूर्व संध्या पर अपने चुनावी वादों का खुलासा किया और शनिवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में सपा सरकार बनेगी। 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी राज्य की जनता को अखिलेश ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद जब सपा सत्ता में आएगी तो घर में 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.।
ये भी देखें:लाल किला पर मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर की पौत्र वधु ने दावा ठोंका,कोर्ट में दायर की याचिका
उन्होंने कहा कि इसी तरह किसानों को पहले की तरह सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मुहैया कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में बदलाव की यह पहली प्रतिबद्धता है। उन्होंने संकेत दिया कि सपा भी मुफ्त बिजली की तरह आने वाले दिनों में अपने चुनावी वादों का एक-एक करके ऐलान करेगी।
अखिलेश ने कहा कि एसपी के कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. हर कोई जानता है कि उन्होंने कहा कि सपा के चुनावी घोषणा पत्र का यह पहला चुनावी वादा था।जैसे ही हम चुनाव की ओर बढ़ेंगे अन्य वादों की घोषणा की जाएगी।
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 200 यूनिट बिजली दिल्ली वालों के लिए मुफ़्त कर दी और अब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ़्त देने का वादा किया है।