नई दिल्ली : ‘मॉब लिंचिंग’ से जुड़ी विभिन्न घटनाओं के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि ऐसी घटनाएं दिल्ली जैसे बड़े शहरों में भले ही नहीं हैं, पर देश के विभिन्न हिस्सों में छोटे शहरों और गांव-देहातों में यह समस्या जरूर है और लोग डर के साये में जी रहे हैं। उन्होंने इससे निपटने के लिए देश के हर नागरिक से आगे आने की अपील की। उनकी यह टिप्पणी उन्नाव घटना के बाद आई है, जिसमें एक मदरसे के कुछ छात्रों को ‘जय श्री राम’ का नारा नहीं लगाने के कारण कुछ लोगों ने पीट दिया।
बता दें कि 20 जून को झारखंड के धतकीडीह गांव में तबरेज अंसारी नाम का एक मुस्लिम युवक भीड़ की हिंसा का शिकार हुआ था। चोरी के शक में लोगों ने उसे पकड़कर बुरी तरह से पीटा। उसे ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए मजबूर किया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल तबरेज ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी यूपी के उन्नाव में एक मदरसा छात्र की पिटाई किए जाने के बाद आई है। आरोप है कि बजरंग दल के सदस्यों ने मदरसा दार-उल-उलूम फैज-ए-आम के कुछ छात्रों की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी, क्योंकि उन्होंने ‘जय श्री राम’ के नारे नहीं लगाए। बताया जाता है कि छात्र क्रिकेट खेल रहे थे, जब बजरंग दल से जुड़े कुछ छात्र वहां पहुंचे उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
भीड़ की घटनाओं पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का कहना है कि, ‘मुझे लगता है कि दिल्ली के उन इलाकों में डर का कोई माहौल नहीं है, जहां हम रहते हैं या काम करते हैं, लेकिन हां छोटे शहरों और गांवों में इसका डर जरूर है। यह भारतीय की जिम्मेदारी है कि वे इस डर को खत्म करें।’