मुंबई: बीते साल बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर वाल्मीकि समाज ने उनके खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। सलमान ने उनके खिलाफ दर्ज हुई इस FIR रद्द कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। बताया जा रहा है कि उनकी इस याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है। सलमान के वकील के मुताबिक, सोमवार सुबह इस मामले को मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा की पीठ के सामने मेंशन किया जाएगा।
दरअसल ये मामला बीते साल रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ से जुड़ा हुआ है। इस फिल्म की प्रमोशन के दौरान सलमान ने अपने डांस स्टाइल को कथित तौर पर जातिसूचक करार दिया था। जिससे नाराज़ हुए समुदाय के लोगों ने कई शहरों में सलमान के खिलाफ प्रदर्शन किया था। उस दौरान उनकी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का भी जमकर विरोध हुआ था।
सलमान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे वाल्मीकि समाज के कहना था कि पब्लिकली गलत शब्द का इस्तेमाल करने से हमारे समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। सलमान की इस हरकत से गुस्साए वाल्मीकि समाज ने केस दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वहीँ सलमान खान ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर उनके खिलाफ राजस्थान के चूरू शहर में दर्ज FIR रद्द करने की मांग की है। सलमान की ओर से दर्ज याचिका में ये भी मांग है कि सभी राज्यों की पुलिस को ये निर्देश दिए जाए कि उनके खिलाफ इस मामले से संबंधित कोई भी शिकायत, FIR दर्ज न करे. इतना ही नहीं महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में जो FIR या याचिका दायर हुई है उसपर रोक लगाई जाए।
गौरतरलब है की सलमान ने जिस तरह के शब्द का इस्तेमाल किया उसे वाल्मीकि समाज अपने ऊपर अपमानजनक टिप्पणी के तौर पर लेता है।