यूं तो बॉलीवुड स्टार्स के बॉडीगार्ड्स का नाम शायद ही कोई जानता हो, लेकिन जब बात बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की हो तो लोग उनके बॉडीगार्ड शेरा का नाम ज़रूर लेते हैं। सलमान खान के साथ साए की तरह साथ रहने और अपनी दमदार पर्सनैलिटी की वजह से शेरा अक्सर चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार वह चर्चा मंज सलमान के साथ न रहने की वजह से आए हैं।
दरअसल, सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म भारत की शूटिंग कर रहे हैं जिसके छोटे छोटे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने भी आ रहे हैं। लेकिन इन वीडियोज़ में कहीं भी सलमान की सुरक्षा में हर वक्त तैनात रहनवे वाले शेरा नज़र नहीं आ रहे।इसके साथ ही हाल में एक्टर और प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि भारत यानी कि सलमान खान शॉपिंग कर रहे हैं।
जैसा कि फैंस वीडियो में देख सकते हैं कि सलमान भीड़ के बीच में गुजरते हुए मॉल में जाते हैं इस दौरान सलमान को देखने के कारण चारों तरफ फैंस की भीड़ लगी हुई है, बड़ी मुश्किल से इस दौरान इनको भीड़ से हटाया गया। लेकिन इस दौरान उनका साया यानि शेरा कहीं भी नज़र नहीं आए। 24 घंटे सलमान खान के साथ रहने वाले शेरा इस वीडियो में भी नदारद रहे। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि आखिर शेरा अचानक कहां गायब हो गए हैं। शेरा सलमान के 20 साल के भरोसेमंद इंसान हैं।
इतना ही नहीं जब भारत की शूटिंग के दौरान सलमान खान को चोट लगी तो भी शेरा उनके आसपास कहीं नज़र नहीं आए। ऐसे में अब सबके मन में यही सवाल उठ रहा है अपनी जान पर खेलकर सलमान को बचाने की बात करने वाले शेरा आखिर कहां गायब हो गए हैं? बता दें शेरा कोई मामूली बॉडीगार्ड नहीं है। उन्हें सलमान की रक्षा करने का सालाना 2 करोड़ रुपए मिलता है। इसके साथ ही वह खुद की सिक्योरिटी एजेंसी भी चलाते हैं, जो देश की कई बड़ी हस्तियों को सिक्योरिटी देती है।