लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले शिवपाल यादव का बड़ा बयान आया है। शिवपाल के बयान के मुताबिक 2022 के चुनाव तक सैफई परिवार एकजुट हो सकता है शिवपाल यादव ने कहा है उनकी प्राथमिकता समाजवादी पार्टी है वो सपा में अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के विलय के लिए भी तैयार हैं।
सपा से अलग होने के बाद नई पार्टी बनाने वाले शिवपाल यादव और भतीजे अखिलेश यादव में सुलह की अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही हैं। इन अटकलों को तब और बल मिल गया जब अखिलेश यादव ने कहा, ‘चाचा को पूरा सम्मान दिया जाएगा
ये भी पढ़ें: CM गहलोत ने किया VAT में कटौती का ऐलान, राजस्थान में और सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल दाम
अब शिवपाल यादव ने कहा है कि वे न सिर्फ सरा से गठबंधन के लिए बल्कि वे अपनी पार्टी के विलय के लिए तैयार हैं, हालांकि यह भी कहा कि सम्मान से कोई समझौता नहीं है। शिवपाल ने सीट शेयरिंग के सवाल पर कहा कि अभी इस मसले पर कोई बात नहीं हुई ह।
शिवपाल यादव उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा निकाल रहे हैं। उनकी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में जा रही है। बहराइच में पहुंचे शिवपाल ने सपा से गठबंधन के सवाल पर कहा, ‘मेरी कोई शर्त नहीं है लेकिन मेरे साथ जो लोग हैं उन्हें सम्मान देना चाहिये।
मैंने अखिलेश से कहा कि हमारे लोगों को सम्मानपूर्वक सीटे दें तो हम गठबंधन भी कर लेंगे, विलय भी कर लेंग। हमारी प्राथमिकता समाजवादी पार्टी है। हम सपा से विलय करना चाहते हैं लेकिन अभी सीटों पर कोई बात नहीं हुई ह।
ये भी पढ़े: घालमेय के राज्यपाल बोले-कुतिया भी मरती है तो दिल्ली के नेता शोक मनाते हैं, 600 किसान मर गए फिर भी ये चुप हैं
प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने भतीजे और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को दो टूक कहा कि ‘अखिलेश यादव को जो भी निर्णय लेना है, वह जल्द लें, चाहे वह गठबंधन से संबंधित फैसला हो या फिर पार्टी के विलय से संबंधित
उन्होंने कहा कि तमाम धर्मनिरपेक्ष लोग, गांधीवादी और लोहियावादी लोग उनके साथ हैं और उनसे जुड़ रहे हैं। यादव ने कहा कि हमने हमेशा त्याग और संघर्ष के बल पर तमाम सरकारें बनाई हैं और बिगाड़ी भी है।