नई दिल्ली : सलमान खान ने आज अपना जन्मदिन बेहद सादे तरीके से मनाने का निर्णय लिया, साथ ही उन्होंने 2020 को ‘बेहद खराब साल’ बताया.
सलमान खान ने अपने 55वें बर्थडे पर परिवार और दोस्तों के साथ पनवेल के फार्महाउस पर हैं, यहां उन्होंने मीडिया के चुनिंदा कर्मियों के साथ बातचीत की और केक काटा.
सलमान खान ने कहा, ‘इस साल कोई उत्सव नहीं है, सिर्फ मैं और मेरा परिवार ही यहां है, इस साल मेरा मन जन्मदिन का उत्सव मनाने का नहीं है.
ये भी पढ़ें : आधे चुनावी वादे 2 साल में ही पूरे किए, कोविड-19 की चुनौती को अवसर में बदला : CM गहलोत
क्योंकि यह सभी के लिए खराब साल रहा है, इस साल फिल्म जगत के कई लोगों का निधन हो गया, इसलिए यह उत्सव का समय नहीं है.
सलमान खान ने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वे महामारी के बीच कोविड-19 नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें.
सलमान खान ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि सभी खुश रहें, स्वस्थ और सुरक्षित रहे तथा मास्क पहनें, अपना हाथ धोते रहें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते रहें, जिससे सभी सुरक्षित रह सकें.’
ये भी पढ़ें : BCCI की AGM से पहले बड़ा फैसला, जनरल मैनेजर केवीपी राव को बोर्ड छोड़ने के लिए कहा
सलमान खान ने कहा कि 2021 सभी के लिए अच्छा वर्ष रहे, हिंदी फिल्म जगत की कई हस्तियां उनके बर्थडे के अवसर पर जुटीं थीं.
जिसमें सलमान खान को पिता और दिग्गज स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान, बहन अल्विरा अग्निहोत्री, एक्टर सुनील ग्रोवर, सूरज पंचोली, जहीर इकबाल, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा समेत अन्य लोग शामिल थे
सलमान खान ने अपने फैंस से अपील की थी कि महामारी को ध्यान में रखते हुए वे उनके घर के बाहर उपनगर बांद्रा में जमा न हों.