नई दिल्ली : दुर्गेश पाठक ने कहा कि एमसीडी ने साउथ एमसीडी पर बकाया 2457 करोड़ रुपए माफ किए जाने को लेकर बड़ा ही हास्यप्रद तर्क दिया है, एमसीडी ने तर्क दिया है कि चूंकि दोनों एमसीडी के म्युनिसिपल कमिश्नर एक ही हैं.
इसलिए उसने साउथ एमसीडी पर बकाया 2457 करोड़ माफ कर दिया है, BJP इस तरह का बेतुका तर्क देकर दिल्ली की जनता का मजाक उड़ा रही है और कह रही है कि वो जनता के पैसों का कुछ भी करे, जनता उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है.
ये भी पढ़ें : वॉर्नर ने लिखा दिल छूने वाला मैसेज, कहा- सीरीज हारने के बाद भी टी नटराजन के लिए खुश हैं
दुर्गेश पाठक ने कहा कि नाॅर्थ एमसीडी 2012 से 2020 तक साउथ एमसीडी से कई बार पत्राचार करके बकाया राशि मांग चुकी है, लेकिन अब अचानक इसे माफ कर दिया, दिल्ली की जनता के साथ इससे बड़ा धोखा कुछ और नहीं हो सकता है.
एमसीडी में BJP के पास अब सिर्फ एक साल बचे हैं, एक साल बाद एमसीडी में सरकार बननी तय है, BJP के भ्रष्टाचार में साथ देने वाले अधिकारियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच करा कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
दुर्गेश पाठक ने कहा कि कल हमने प्रेस वार्ता के माध्यम से दिल्ली की जनता को बताया था कि BJP शासित नाॅर्थ दिल्ली नगर निगम ने, साउथ दिल्ली नगर निगम के ऊपर बकाया 2457 को रुपए को माफ कर दिया है.
नाॅर्थ एमसीडी ने अपने बजट में इस राशि को शून्य दिखाया है, उस संबंध में हमने BJP शासित नगर निगम से पत्र लिख कर जवाब मांगा था.
ये भी पढ़ें : Covid Update : देश में पिछले 24 घंटे में आए 31,521 नए केस, 412 की हुई मौत
जिसका जवाब हमें प्राप्त हुआ है, BJP शासित नाॅर्थ एमसीडी की ओर से प्राप्त हुए पत्र का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि नगर निगम ने अपने जवाब में कहा है.
चूंकि नाॅर्थ दिल्ली नगर निगम और साउथ दिल्ली नगर निगम के म्युनिसिपल कमिश्नर एक ही व्यक्ति हैं, इस आधार पर हमने 2457 करोड रुपए को माफ करके नाॅर्थ दिल्ली नगर निगम के बजट में शून्य कर दिया है.
दुर्गेश पाठक ने कहा कि BJP शासित नगर निगम का मानना है कि चूंकि दोनों ही निगम एक ही म्युनिसिपल कमिश्नर के अधीन आते हैं, तो वह कमिश्नर अपने आप से कैसे पैसा मांग सकता है.
इस आधार पर नाॅर्थ दिल्ली नगर निगम ने साउथ दिल्ली नगर निगम पर बकाया 2457 करोड रुपए को माफ कर दिया, उन्होंने कहा कि दिल्ली या देश ही नहीं, अपितु पूरे विश्व में इससे ज्यादा हास्यास्पद कारण आज तक कभी किसी ने नहीं सुना होगा.
दुर्गेश पाठक ने कहा कि पिछले 15 सालों से दिल्ली की जनता, BJP के जुल्मों की शिकार हो रही हैं पिछले 15 सालों से दिल्ली के किसी भी क्षेत्र में रहने वाला व्यक्ति यदि अपना घर बनाता है.
तो घर बनाने से पहले उसे BJP शासित नगर निगम को रिश्वत देनी पड़ती है, अन्यथा वह अपना घर ही नहीं बना सकता.
15 सालों से लगातार जब कभी लोग अपने घर से बाहर निकलते हैं, तो उनका स्वागत गंदी नालियों और जगह-जगह फैले कूड़े से होता है, जब कोई व्यक्ति दूसरे राज्य से दिल्ली में दाखिल होता है तो सरहदों पर उसका स्वागत BJP के भ्रष्टाचार से खड़े हुए ऊंचे -ऊंचे कूड़े के पहाड़ करते हैं.
पिछले 15 सालों से दिल्ली की जनता BJP के अहंकार और भ्रष्टाचार को झेल रही है, उन्होंने कहा कि इस प्रकार के ऊल जलूल तर्क देकर BJP दिल्ली की जनता का मजाक उड़ा रही है.
एक प्रकार से BJP कह रही है कि हम जनता के टैक्स के पैसों के साथ चाहे जो मर्जी करें, जनता हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती.