नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में गिरफ्तार ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और उसके सहयोगी अजय कुमार की पुलिस हिरासत शनिवार को चार दिनों के लिए बढ़ा दी।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
पुलिस ने अदालत से दोनों आरोपियों की हिरासत अवधि सात और दिनों के लिए बढ़ाने की मांग की थी। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट मयंक गोयल ने कहा,“ मैं केवल चार दिनों के लिए पुलिस हिरासत बढ़ाने को उचित समझता हूं।”
ये भी पढ़ें : लेख : न्यूयार्क टाइम्स के झूठे हैं तो क्या मोदी सरकार के आँकड़े सही हैं? : रवीश कुमार
गौरतलब है कि चार मई को एक फ्लैट खाली कराने को लेकर पहलावानों के दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद पहलवान सागर धनखड़ की मौत हो गई। इस मामले में सुशील कुमार (38) मुख्य आरोपी हैं जो फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं।