नई दिल्ली: हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना स्थल के आस-पास भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने इलाके में हंगामा किया और बसों में तोड़फोड़ भी की है। इस मामले पर अब भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट कर कहा, यह घटना हिंदुत्व के लिए बड़ा आघात है।
साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट किया, ”श्री कमलेश जी तिवारी की नृशंस हत्या देश धर्म हिन्दुत्व के लिए बडा आघात है राष्ट्र, धर्म के निर्वहन की राह पर चलने वालों लोगो मे से एक इनकी आहुति व्यर्थ नहीं जायेगी। इनकी चेतना सदैव हिन्दुओं मे चैतन्यता लाएगी। मां भारती के लाल आपको शत शत नमन।”
जिस वक्त ये वारदात हुई कमलेश तिवारी की सुरक्षा में एक बुजुर्ग सिपाही था लेकिन वो दफ्तर के भीतर नहीं था। कमलेश तिवारी को दो गनर भी मिले हैं लेकिन दो दिन से वो आ नहीं रहे। पुलिस चश्मदीद के बयान और फोन डिटेल के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। बता दें कि हिंदू समाज पार्टी बनाने से पहले कमलेश तिवारी हिंदू महासभा के सदस्य थे और पैगम्बर पर विवादित बयान देकर चर्चा में आए थे।
तिवारी की हत्या के बाद जमकर हुआ हंगामा
लखनऊ के KJMU के पास कमलेश तिवारी के समर्थकों ने सवारी लेकर जा रही सरकारी बस के साथ तोड़फोड़ की। वहां पुलिस भी मौजूद थी लेकिन समर्थक बेकाबू हो रहे थे। पुलिस ने उन्हें समझाने की भी कोशिश की लेकिन वो नहीं माने और बस के साथ जमकर तोड़फोड़ की। लोगों ने भारी संख्या में इकट्ठे होकर योगी सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी भी की।