नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि पार्टी में पद पाने के लिए कपिल सिब्बल ने कब चुनाव लड़ा? इतना सबकुछ पाने के बाद शिकायत करना दुखद है।
खुर्शीद ने कहा कि पार्टी के अंदर लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी कांग्रेस के पूर्णकालिक अध्यक्ष बनें, उम्मीद है कि वह आंतरिक चुनावों के बाद ऐसा करेंगे।
सलमान खुर्शीद का कहना है कि गांधी परिवार कांग्रेस को ‘एकसाथ जोड़े रखने वाला कारक’ है, जो ‘संकट के हालात’ में नेतृत्व के लिए श्रेष्ठ विकल्प है।
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कपिल सिब्बल कोई कांग्रेस संस्कृति के व्यक्ति नहीं हैं, उनसे मैं यह उम्मीद नहीं करता था, जिस प्रकार की वह भाषा बोल रहे हैं, जिस प्रकार का उनका सोच है, मैं समझता हूं कि दुर्भाग्यपूर्ण है।
गहलोत ने कहा कि अगर कांग्रेस को एकजुट रखना है, तो वह गांधी परिवार के नेतृत्व में ही एकजुट रह सकती है, उनके प्रति यह विश्वास, यह क्रेडिबिलिटी (साख) बनी हुई है, इसलिए आज हर कांग्रेसजन उनके साथ है।
गहलोत ने कहा कि कपिल सिब्बल कोई कांग्रेस संस्कृति के व्यक्ति नहीं हैं, वह बहुत बड़े वकील हैं, उनको सोनिया गांधी के आशीर्वाद और राहुल गांधी के सहयोग से बहुत मौके मिले हैं, वे पार्टी के प्रवक्ता भी रहे हैं और उनके मुंह से ऐसे अल्फाज़ निकलना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।