नई दिल्ली : रूस के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कई यूरोपीय देशों के राजनयिकों को एक सप्ताह में देश निकल जाने का आदेश दिया। इनमें स्लोवाकिया के तीन, लिथुवानिया के दो और इस्टोनिया तथा लातविया के एक-एक राजनयिक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : आईपीएल: मुंबई की कोलकाता पर रोमांचक जीत, चाहर चमके
इन देशों ने हाल रूस के राजनयिकों को अपने-अपने देश से निकाल दिया था। इसके बदले में ही रूस की यह कार्रवाई की गयी है।
ये भी पढ़ें : लेख : केजरीवाल जी, ऑटो चालकों से मास्क न पहनने पर दो हज़ार का जुर्माना न वसूलें : रवीश कुमार
रूस और कुछ पश्चिमी देशों के बीच पिछले सप्ताह एक-दूसरे देशों के राजनयिकों को निकाले जाने की घटना हुई थी। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सरकार को ‘गैर दोस्ताना देशों’ को काली सूची में डालने का आदेश दिया है। उन्होंने इन देशों के खिलाफ आवश्यक प्रतिबंध लगाने को भी कहा है।