रूस के रक्षा मंत्री सर्जेई शोइगु ने बुधवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने राजनाथ सिंह को यूक्रेन के मौजूदा हालात से अवगत कराया। जिसमें ‘डर्टी बम’ का इस्तेमाल करके उकसावे वाली कार्रवाई को लेकर चिंताएं शामिल हैं।
टेलीफोन पर हुई इस बातचीत में सर्गेई शाईगू ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को यूक्रेन की स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने आशंका जताई कि यूक्रेन उकसाने की कार्रवाई कर सकता है और ‘डर्टी बम’ का इस्तेमाल कर सकता है। दूसरी ओर, ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पद संभालते ही यूक्रेन से बातचीत की। सुनक ने यूक्रेन के लोगों के लिए ब्रिटेन की एकजुटता और समर्थन व्यक्त किया। सुनक के इस कदम से रूस खफा हो गया है।
जहां अमेरिका दावा कर रहा है कि रूस की फौज यूक्रेन पर एटमी हमला कर सकती है। वहीं, रूस का कहना है कि अमेरिका और नाटो उस पर परमाणु हमले की तैयारी कर रहे हैं। निक्केई एशिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को एटमी ड्रिल की जानकारी रूस ने अमेरिका को दे दी थी। इसमें कहा गया था कि बैलेस्टिक मिसाइल भी लॉन्च किए जाएंगे। पेंटागन ने भी इसकी पुष्टि की।
बता दें कि डर्टी बम एक तरह का बम होता है जिसमें यूरेनियम जैसे रेडियोधर्मी पदार्थ होते हैं जो पारंपरिक विस्फोटक के धमाके के बाद वातावरण में फैल जाते हैं। इन बम में परमाणु बम की तरह अत्याधिक उन्नत रेडियोधर्मी पदार्थ की ज़रूरत नहीं होती है। इसकी जगह इनमें अस्पतालों, परमाणु संयंत्रों या शोध प्रयोगशालाओं से मिलने वाले रेडियोधर्मी पदार्थों का इस्तेमाल किया जा सकता है।