नई दिल्ली: भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने शनिवार को रोहित शर्मा की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही श्रृंखला में टेस्ट सलामी बल्लेबाज के तौर पर सफलता का श्रेय उनकी मनोस्थिति को दिया। रोहित ने शानदार लय जारी रखते हुए श्रृंखला में तीसरा शतक जड़ा जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच के शुरूआती दिन खराब शुरूआत के बावजूद तीन विकेट पर 224 रन बना लिये। रोहित अभी 117 रन बनाकर खेल रहे हैं और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 83) के साथ नाबाद 185 रन की भागीदारी निभा चुके हैं।
राठौड़ ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘वह इतना अनुभवी खिलाड़ी है। मुझे नहीं लगता कि आपको उसकी तकनीक में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। सिर्फ एकमात्र तालमेल, मेरे ख्याल से उसे सिर्फ खेल की योजना बनाना था।’
मालूम हो कि नवंबर में पहली बार भारत दौरे पर आ रही बांग्लादेश टीम के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है। काफी समय से लगातार खेलने की वजह से विराट कोहली को इस सीरीज में आराम देने की बात की जा रही है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट प्राथमिकता रही है। कई सीनियर खिलाड़ी बीच में आराम करते रहे हैं। विराट कोहली को इससे पहले सिर्फ जनवरी में ब्रेक दिया गया था। जिसके बाद ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि विराट कोहली के वर्कलोड मैनेजमेंट को कम करने के लिये बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज में उन्हें आराम दिया जाएगा। विराट कोहली की अनुप्स्थिति में उपकप्तान रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी जाएगी जो पहले भी कई बार सफलतापूर्वक टीम का नेतृत्व कर चुके हैं।