1983 में भारत की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी ने BCCI के अध्यक्ष पद नामांकन दाखिल किया है। बिन्नी ने सौरभ गांगुली की जगह अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है। कांग्रेस राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला उपाध्यक्ष और जय शाह ने सचिव पद के लिए नामांकन दाखिल किया है।
समाचार एजेंसी के अनुसार, नामांकन दाखिल के बाद राजीव शुक्ला ने कहा कि, मैंने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है, रोजर बिन्नी ने अध्यक्ष के लिए वहीं जय शाह ने सचिव पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। तो बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कोषाध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांगुली की बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर छुट्टी हो गई है और अब वह नया कार्यकाल नहीं संभालेंगे। उनकी जगह पूर्व दिग्गज ऑलराउंर रॉजर बिन्नी नए बीसीसीआई के अध्यक्ष होंगे।
बीसीसीआई वीपी राजीव शुक्ला ने मंगलवार को पुष्टि की कि रोजर बिन्नी ने आगामी बीसीसीआई चुनावों के लिए अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। राजीव शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई पदाधिकारियों के पदों के लिए आज दाखिल किए गए सभी नामांकन “निर्विरोध नियुक्त किए जाएंगे”।
सोमवार रात बीसीसीआई के सभी पदाधिकारी मुंबई के लिए रवाना हुए थे। इस बैठक में पदाधिकारियों और पदों पर सभी अहम फैसले लिए गए। सौरव गांगुली बीसीसीआई के वर्तमान अध्यक्ष हैं, अब उनकी छुट्टी तय लग रहा है। इन सभी मामलों पर बातचीत हो सकती है। कहा यह जा रहा है कि गांगुली को आईपीएल चेयमैन का पद ऑफर किया जा रहा है, लेकिन वह आईसीसी चेयरमैन के लिए अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं।