नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस परेड पर इस बार कोई विदेशी मेहमान मुख्य अतिथि नहीं होगे, मोदी सरकार द्वारा किसी नए विदेशी मेहमान को अब इसके लिए फिर से निमंत्रण नहीं भेजा जाएगा.
यह जानकारी सूत्रों ने दी है, इससे पहले गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर ब्रिटिश पीएम जॉनसन आमंत्रित थे लेकिन उन्होंने ब्रिटेन में फैले कोविड-19 के नए स्ट्रेन की वजह से दौरा रद्द कर दिया है.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन : चर्चा करने का नाटक कर रही मोदी सरकार : शिवसेना
ब्रिटिन प्रशासन ने पीएम जॉनसन का दौरा रद्द होने की जानकारी देते हुए कहा कि पीएम जॉनसन ने आज सुबह पीएम मोदी से बात की और भारत नहीं जा पाने के लिए खेद व्यक्त किया है.
साल 1993 में ब्रिटिश पीएम जॉन मेजर गणतंत्र दिवस परेड पर मुख्य अतिथि थे, अगर जॉनसन आते तो यह सम्मान पाने वाले वह दूसरे ब्रिटिश पीएम होते.
पीएम मोदी से बातचीत के दौरान पीएम जॉनसन ने कहा कि जिस रफ्तार से ब्रिटेन में नया कोविड-19 स्ट्रेन का प्रसार हो रहा है.
ये भी पढ़ें : सौरव गांगुली की हालत स्थिर, कल मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
उस लिहाज से मौजूदा दौर में उनका ब्रिटेन में रहना महत्वपूर्ण है, ताकि वह देश में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम पर ध्यान केंद्रित कर सकें.
गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोविड-19 का नया स्ट्रेन मिलने के बाद वहां लॉकडाउन लगाया गया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके, माना जा रहा है कि कोविड-19 का नया वैरिएंट तेजी से संक्रमण फैलाता है.
नए कोविड-19 के सामने आने के बाद कई देशों ने यात्रा संबंधी प्रतिबंध भी लगाए हैं, यात्रा पर अस्थायी बैन लगाने के बावजूद 30 से ज्यादा देशों में म्युटेंट वर्जन से संक्रमण के मामले पाए गए हैं.
भारत में इस तरह के 58 मरीज मिले हैं, ये सभी मरीज या तो ब्रिटेन से आए हैं या फिर ब्रिटेन के यात्रियों के संपर्क में आए थे.