नई दिल्ली : संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि चुनाव का माहौल है, लेकिन कुछ ऐसे मसले हैं जो चुनाव से ऊपर हैं, कोविड-19 वैक्सीन को लेकर जिस तरह से राजनीति हो रही है, ये ठीक नहीं है.
संबित पात्रा ने कहा तीन राज्य पंजाब, छत्तीसगढ़ और केरल ने कहा है कि वे कोवैक्सीन का अपने राज्य में इस्तेमाल नहीं करेंगे, ये केवल राजनीति है, कुछ दिन पहले ही भारत बायोटेक ने बताया है कि इस वैक्सीन का प्रभाव कितना ज्यादा है, फिर भी कांग्रेस शासित इन तीनों राज्यों ने कोवैक्सीन को लगाने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
संबित पात्रा ने कहा इस तरह की राजनीति एक संशय को बताता है, ऐसे वक्त में सभी को एक साथ रहना चाहिए, लेकिन कांग्रेस इस पर संशय और राजनीति कर रही है, ये बहुत दुखद है, मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि क्या हमारे देश के वैज्ञानिकों पर भरोसा नहीं है?
40 देशों ने कोवैक्सीन की मांग की है, विदेशों में तो इसकी जबरदस्त मांग हो रही है, लेकिन कांग्रेस इस पर सियासत कर रही है, संबित पात्रा ने कहा बंगाल और झारखंड ने भी कोवैक्सीन पर संदेह जताया है, ये बहुत ही शर्मनाक है.
ये भी पढ़ें : लेख : गोदी मीडिया समाज के मूल स्वभाव, लोकतंत्र के मूल्यों की ह’त्या कर रहा है : रवीश कुमार
आपको बता दें कि, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी और कई बड़े मंत्री कोवैक्सीन लगवा चुके हैं, वहीं भारत बायोटेक ने 3 मार्च को कोवैक्सीन के तीसरे ट्रायल के रिपोर्ट में कहा है कि कोवैक्सीन 81 फीसदी प्रभावी है.
कंपनी के मुताबिक, 25800 प्रतिभागियों को तीसरे चरम में शामिल किया गया था, 43 केस के अंतरिम डेटा पर ये देखा गया कि 36 केस में कोवैक्सीन, 7 केस में प्लेसिबो पड़ा था, भारत बायोटेक का दावा है कि यूके के कोविड-19 वायरस स्ट्रेन के खिलाफ कोवैक्सीन 81 फीसदी तक प्रभावी है.