नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी आईसीसी विश्व कप के 22वें मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में खेलने उतरी। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टाॅस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्याैता दिया। भारत के लिए ओपनिंगर करने के लिए रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल उतरे। राहुल को शिखर धवन के चोटिल होने पर ओपनिंग करने का माैका मिला, इसी के साथ नया रिकाॅर्ड बन गया।
दरअसल, भारत के वनडे इतिहास में पहली बार रोहित-राहुल एकसाथ ओपनिंग करने उतरे। इसके पहले रोहित और राहुल ने कभी भी वनडे में ओपनिंग नहीं की थी। इस सबसे बड़े मुकाबले में पहली बार दोनों बल्लेबाज जोड़ीदार के रूप में मैदान में उतरे हैं। रोहित और राहुल ने इसके पूर्व टी20 मैचों में ओपनिंग की है। दोनों ने पांच टी20 मैचों में 51.2 के औसत से 165 रन जोड़े. ऐसे में अब इन दोनों खिलाड़ियों पर इस महामुकाबले में भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत देने की जवाबदारी होगी।
धवन टीम इंडिया के बड़े मैच और टूर्नामेंट के खिलाड़ी हैं। उनका चोटिल हो जाना भारतीय टीम को एक ऐसा झटका है जिसकी भरपाई शायद थोड़ी मुश्किल दिख रही है। धवन ने वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी में खेले कुल 20 मुकाबलों में 1638 रन बनाए हैं। इन रनों को बनाने के दौरान टीम इंडिया के ‘गब्बर’ ने 6 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं। धवन का इस दौरान औसत 65.15 और स्ट्राइक रेट 98.25 का रहा है। वर्ल्ड कप के 10 मैचों में धवन ने 53.70 की औसत और 94.21 की औसत से 537 रन बनाए हैं। रोहित और धवन की जोड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथे सबसे रन बनाने वाली ओपनिंग जोड़ी हैं। रोहित-धवन की जोड़ी ने 103 पारियों में 45.89 की औसत से 4681 रन बनाए हैं।
मालूम हो कि जब इमाम वसीद की बॉल पर अगर शादाब डायरेक्ट हिट या ढंग का थ्रो सरफराज को दे देते तो रोहित वापस जा सकते थे। पाकिस्तान की इन दो गलतियों के कारण भारत मजबूत स्कोर बना चुका है। टीम ने 18 ओवर में 100 का आंकड़ा छू लिया।