नई दिल्ली : मध्यप्रदेश में आज कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान रिकार्ड 15 लाख से अधिक कोरोनारोधी वैक्सीन नागरिकों को लगाए गए, जो देश में आज हुए वैक्सीनेशन का लगभग 20 प्रतिशत है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात्रि में यहां मीडिया से चर्चा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य में कम से कम 10 लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था और शाम छह बजे तक पंद्रह लाख से अधिक वैक्सीन नागरिकों को लगाए गए हैं। यह आकड़ा केंद्र सरकार के पोर्टल पर दर्ज है।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
चौहान आज के वैक्सीनेशन कार्यक्रम को राज्य की अभूतपूर्व सफलता बताते हुए वैक्सीनेशन कार्य से जुड़े सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य में वैक्सीनेशन अभियान जन आंदोलन बन गया है। जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप रोकने में जनभागीदारी सुनिश्चित की गयी, इसी तरह का कार्य हम वैक्सीनेशन के क्षेत्र में भी कर रहे हैं।
चौहान ने आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस बात के लिए आभार माना कि उन्होंने वैक्सीन राज्यों को मुहैया कराने का कार्य फिर से अपने (केंद्र सरकार) हाथों में ले लिया। ऐसा करने से राज्यों काे फिर से आसानी से वैक्सीन उपलब्ध होने लगी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह का महाअभियान 01 से 03 जुलाई तक फिर से चलाया जाएगा। इसके अलावा राज्य में निर्धारित तिथियों पर हमेशा की तरह वैक्सीन लगाने का कार्य भी जारी रहेगा। अब सरकार का ध्यान पूरी आबादी को शीघ्र से शीघ्र वैक्सीन लगाने पर रहेगा, ताकि हम कोरोना की तीसरी लहर से बच सकें। उन्होंने फिर से दोहराया कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीन ही है।
ये भी पढ़ें : लेख : न्यूयार्क टाइम्स के झूठे हैं तो क्या मोदी सरकार के आँकड़े सही हैं? : रवीश कुमार
चौहान ने कहा कि यदि इसी तरह वैक्सीनेशन अभियान चलते रहे तो हम स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, सिनेमाहाल और बाजार आदि पूरी तरह से खोल सकेंगे।
राज्य में वैक्सीन लगाने का कार्य इसी वर्ष जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में प्रारंभ हुआ था और कल तक 1 करोड़ 48 लाख 68 हजार 06 सौ 59 डोज नागरिकाें को लगाए जा चुके थे। राज्य की कुल आबादी सवा सात करोड़ से अधिक है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि आगामी अक्टूबर माह तक अधिक से अधिक नागरिकों को वैक्सीन लगा दिया जाए।