लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के क्लर्क को औरेया जिले की तहसील में कुरान पाठ कराना भारी पड़ा है। कर्मचारी का वीडियो सामने आने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सब डिवीजलन मजिस्ट्रेट की कोर्ट की बिल्डिंग में यह कर्मचारी लोगों के साथ कुरान पाठ कर रहा है, वीडियो को काफी लोगों के साथ साझा किया गया है। जानकारी के अनुसार क्लर्क का नाम लईक अहमद (49) है जिन्हें सोमवार को डीएम अभिषेक सिंह ने शुरुआती जांच के बाद सस्पेंड कर दिया है।
बता दें कि लईक अहमद (51) को सोमवार को जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने निलंबित कर दिया था, क्योंकि प्रारंभिक जांच में उन्हें किसी की अनुमति के बिना तहसील परिसर के अंदर कुरआनखानी के आयोजन के लिए जिम्मेदार पाया गया था।
जिला मजिस्ट्रेट से जब इस संबंध में संपर्क किया गया, तो उन्होंने इस बात से इनकार किया कि अहमद को धार्मिक समारोह आयोजित करने के लिए निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ कार्रवाई की गई क्योंकि वह अनियमितताओं के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
तहसील भवन में अपर मुख्य सचिव महेश गुप्ता के आदेश से 10 दिसंबर से काम शुरू होना है। पुराने तहसील से सामान लाया जा रहा है। सोमवार (2 दिसंबर) को एसडीएम अजीतमल की कोर्ट में कारी रेहान समेत छह मौलानाओं को बुलाकर कुरान ख्वानी करा दी गई। वहां मौजूद लोगों में किसी ने उसका विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। विडियो का संज्ञान लेते हुए इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया और क्षेत्रीय विधायक रमेश दिवाकर ने इस पर कड़ी अपत्ति जताई है। इसके बाद जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।