नई दिल्ली।आईपीएल सीजन-12 के 42वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 17 रनों से हार मिली। इस हार के साथ ही पंजाब के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंजाब की यह 11 मैचों में छठी हार रही। उन्हें लीग के अपने बचे आखिरी 3 मैच हर हाल में जीतने होंगे। वहीं बेंगलुरू की यह 11 मैचों में चाैथी जीत रही। उसके आठ अंक हैं लेकिन फिर भी इस प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हैं।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत शानदार रही, लेकिन 35 रन के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली (13) के रूप में मेजबान टीम को पहला झटका लगा। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कोहली को मंदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराकर डगआउट भेजा।
विराट के आउट होने के बाद पार्थिव ने डीविलियर्स के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 6.2 ओवर में मुरुगन अश्विन ने पार्थिव पटेल को कप्तान आर अश्विन के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। पार्थिव ने 24 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 43 रन की शानदार पारी खेली। दूसरे विकेट के लिए पार्थिव और डीविलियर्स के बीच 36 रन की साझेदारी हुई।
इसके बाद आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने मोइन अली (4) को आउट कर बैंगलोर को तीसरा झटका दिया। अश्विन ने मोइन को क्लीन बोल्ड किया। इसके अगले ही ओवर (8.6) में हार्डस विल्जोन ने अक्षदीप नाथ (3) को मंदीप सिंह के हाथों कैच आउट कराया और बैंगलोर को चौथा झटका दिया।
इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला किया है। पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को बैंगलोर के खिलाफ इंडियन टी-20 लीग के 42वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला किया है।
पंजाब ने आज के इस मुकाबले में अपनी टीम में दो बदलाव किया है। कप्तान अश्विन ने सैम करन की जगह निकोलस पूरन और हरप्रीत सिंह बराड़ की जगह अंकित राजपूत को प्लइंग इलेवन में शामिल किया। वहीं, मेजबान बैंगलोर ने भी अपनी टीम में दो बदलाव करते हुए डेल स्टेन की जगह टिम साउथी और पवन नेगी की जगह वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया।
लगातार दो जीत से उत्साहित बैंगलोर की निगाहें पंजाब के खिलाफ लगातार तीसरी जीत पर होगी। पिछले मैच में विराट कोहली के नेतृत्व वाली बैंगलोर ने चेन्नई के खिलाफ एक रन से रोमांचक जीत हासिल की थी। चेन्नई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंतिम ओवर में प्रचंड प्रहारों के बावजूद मिली जीत ने बैंगलोर को बड़ी राहत दी है। पंजाब के खिलाफ पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहेगी।
दोनों टीमों इस प्रकार हैं-
पंजाब- लोकेश राहुल (w), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, रविचंद्रन अश्विन (c), हार्डस विलोजेन, मुरुगन अश्विन, अंकित राजपूत, मोहम्मद शमी
बेंगलुरू- पार्थिव पटेल (w), विराट कोहली (c), एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, मोइन अली, वाशिंगटन सुंदर, टिम साउदी, नवदीप सैनी, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल