नई दिल्ली। फिरोजशाह कोटला के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का फ्लैऑफ में पहुंचने का सपना लगभग तोड़ दिया है। पिछले 5 मैचों में चार मैच जीतने के बाद आरसीबी के लिए यह हार दिल काफी निर्णायक साबित होगी। DC ने इस मैच में RCB को 16 रनों से मात दी है। इसके साथ ही दिल्ली की टीम चेन्नई के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है।
मैच के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस हारने को मैच का महत्वपूर्ण बिंदु बताया है। उन्होंने कहा कि टॉस हारने के बावजूद हमने बहुत अच्छा खेल दिया लेकिन अंत में जीत हमारे साथ से फिसल गई। कोहली ने लक्ष्य के बारे में भी बात करते हुए कहा, ‘इस विकेट पर 160-165 रनों तक के लक्ष्य का पीछा किया जा सकता था लेकिन 185 रन यहां के विकेट पर हासिल करने हमेशा मुश्किल हैं, खासकर तीन स्पिनर्स के साथ यह और भी कठिन हो जाता है। ‘
कोहली ने पार्थिव पटेल की तारीफ की लेकिन खुद की और डिविलियर्स की आलोचना करते हुए कहा कि उनको ऐसे आउट नहीं होना चाहिए था। कोहली ने आगे के दो मैचों की ओर इशारा करते हुए कहा कि टीम इन मैचों का आनंद उठाएगी और दबाव में खेलने की आदत से दूर रहेगी। उन्होंने कहा, ‘एक बार अंतिम दो मैच समाप्त हो जाए, फिर बैठेंगे और देखेंगे कि टूर्नामेंट कहां जा रहा है।’
आपको बता दें कि 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगुलरु की शुरुआत अच्छी रही। पार्थिव पटेल ने 20 गेंदों पर 39 रनों की धुंआधार पारी खेली। लेकिन कप्तान कोहली बढ़िया आगाज का भरपूर फायदा नहीं उठा सके और 23 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली के आउट होने के बाद डिविलियर्स (17) और शिवम दुबे (24) की जोड़ी भी जमने के बाद मामले को अंजाम तक पहुंचाने में नाकामयाब रही। गुरकीरत सिंह मान (27) और मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 32) ने जरूर कुछ रोमांच पैदा करने की कोशिश की लेकिन ये प्रयास नाकाफी साबित हुआ।