RAW के एक अधिकारी ने नई दिल्ली में लोधी कॉलोनी इलाके में एजेंसी की इमारत से छलांग लगा दी। व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, रॉ के अधिकारी डिप्रेशन से जूझ रहे थे।
रॉ दफ्तर से जुड़े इस मामले को हाई प्रोफाइल माना जा रहा है। रॉ अधिकारी की आत्महत्या गंभीर विषय है। इसलिए दिल्ली पुलिस भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। अभी तक सिर्फ इतनी जानकारी दी गई है कि अधिकारी डिप्रेशन में था। हालांकि, ये डिप्रेशन किन वजहों से था, ये पता नहीं चल पाया है। अधिकारी पारिवारिक समस्याएं से घिरे थे या कोई ऑफिशियल प्रॉब्लम थी, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी कि लोधी कॉलोनी स्थित रॉ कार्यालय की 10वीं मंजिल से एक अधिकारी ने छलांग लगा दी है। जमीन पर गिरने के कुछ मिनट में ही उसकी मौत हो गई। हालांकि, किस वजह से अधिकारी ने छलांग लगाई इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
याद दिला दें कि इससे पहले इसी साल सितंबर के महीने में एक सीबीआई के अधिकारी द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया था। सीबीआई के लीगल एडवाइजर का शव उनके दक्षिणी दिल्ली स्थित में लटका मिला था। जिसके बाद यह कहा गया था कि उन्होंने आत्महत्या कर ली थी।