नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सरकार बनाने की जुगत में जुटी शिवसेना के नेता संजय राउत ने प्रदेश में मुख्यमंत्री पद को लेकर फिर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र में सरकार जरूर बनेगी हम बालासाहेब के लिए कुछ भी करेंगे। राउत ने मीडिया कर्मियों को दिए अपने बयान में आगे कहा कि, उद्धव जी ने बालासाहेब से वादा किया था कि महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा। आप सब बहुत जल्द देखेंगे कि प्रदेश में हमारी ही पार्टी का ही सीएम होगा।
गौरतलब है कि, शिवसेना रविवार को बालासाहेब कि पुण्यतिथि मना रही है। इस मौके पर पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत सभी दिग्गज नेताओं ने शिवाजी पार्क पहुंच कर उनको श्रद्धांजली अर्पित की। उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मि के साथ पहुंचे थे वहीं, संजय राउत और अरविंद सावंत भी उनके बाद बालासाहेब को श्रद्धांजली देने पहुंचे। शिवाजी पार्क से निकलने के बाद संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में जल्द सरकार बनेगी सीएम शिवसेना का होगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री पद पर ही सहमति नहीं बनने के कारण शिवसेना, बीजेपी से अलग हो गई और बीजेपी-शिवसेना के बीच 30 साल पुराना गठबंधन भी टूट गया। सरकार बनाने के लिए शिवसेना ने एनसीपी की शर्तों को मानते हुए केंद्र में बीजेपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ने का फैसला किया और शिवसेना कोटे से मोदी सरकार में मंत्री अरविंद सावंत ने इस्तीफा दे दिया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राउत ने आगे कहा- पुराने एनडीए की तुलना में नया एनडीए में काफी अलग है। आज के एनडीए का कौन संयोजक है? आडवाणी जी इसके संस्थापकों में से एक थे जो या तो छोड़ दिया है या फिर वे सक्रिय नहीं है।
इससे पहले, शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत से यह पूछा गया कि क्या पार्लियामेंट सेशन से पहले दिल्ली में होने जा रही एनडीए के बैठक में शिवसेना हिस्सा लेगी? इसके जवाब में संजय राउत ने कहा- नहीं, शिवसेना नहीं जाएगी।